Ghaziabad Fire Accident: गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर इलाके में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी। आग मकान के नीचे वाले हिस्से में लगी थी। जिसके बाद बाकी हिस्सों में फैल गयी।
पढ़ें :- Video: गाजियाबाद कोर्ट में बवाल, जज से हाथापाई के बाद पुलिस ने वकीलों पर भाजी लाठियां; कई घायल
जानकारी के मुताबिक, आग जिस मकान में लगी, उसके नीचे वाले हिस्से में फोम का काम होता था और सबसे पहले आग उसी में लगी थी जो बाद में पूरे मकान में फैल गई। हादसे में लोगों को मकान से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि आग की लपट घर के ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी फोर व्हीलर में वेल्डिंग के दौरान लगी और तीन मंजिला मकान को चपेट में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सैफुल रहमान (35), उसकी पत्नी नाजिरा (32), बेटी इसरा (7 ), बच्चा फैज (7 महीने) और फरहीन उर्फ परवीन (25) के रूप में हुई है। हादसे में घायल अर्श (10) और उज्मा (25) को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।