Ghosi by-election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट के लिए आज नामांकन किया है। दारा सिंह चौहान के नामांकन में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य नेता पहुंचे थे।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
‘सपा’ के उम्मीदवार
सुधाकर करेंगे सुधारघोसी फिर एक बार
‘साइकिल’ के साथ— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2023
पढ़ें :- लखनऊ बार एसोसिएशन ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई
भाजपा की तरफ से इस सीट को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने घोसी सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस सीट पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘सपा’ के उम्मीदवार…सुधाकर करेंगे सुधार..। घोसी फिर एक बार…‘साइकिल’ के साथ..।
सपा की होगी घोषी में हार,
श्री दारा सिंह चौहान और
कमल" की चल रही बयार,
साइकिल पंचर करने को जन जन तैयार,— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 16, 2023
केशव मौर्य ने किया सपा पर पलटवार
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने घोसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत का दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, सपा की होगी घोषी में हार, दारा सिंह चौहान और कमल” की चल रही बयार, साइकिल पंचर करने को जन जन तैयार…।