Ghosi by-election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पांच सितंबर को घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं।
पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव घोसी में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि, 29 अगस्त को घोसी में अखिलेश की जनसभा होगी। अब घोसी के चुनावी बयार में प्रचार करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद उतरेंगे।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय में बैठक चल रही थी। इस बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं से अखिलेश मिले। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव को लेकर जीत के मंत्र दिए है।