लखनऊ। Girl murdered after rape in Delhi: दिल्ली (Delhi) में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत के बाद उसकी हत्या कर दी गयी। वारदात ने अब इस मामले का सियासी रूप ले लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi), सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) समेत अन्य नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। वहीं, अब बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इसको लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
दिल्ली कैण्ट के नागल गाँव में 9 वर्षीय दलित लड़की की रेप के बाद उसकी नृशंस हत्या व फिर उसके शव को जला देने की घटना अति-दुःखद व शर्मनाक। दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब सख्त कार्रवाई करने व ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) August 4, 2021
इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना अति दुखद और शर्मनाक है। मायावती ने इसको लेकर ट्वीट किया है और कहा कि, दिल्ली कैण्ट के नागल गांव में 9 वर्षीय दलित लड़की की रेप के बाद उसकी नृशंस हत्या व फिर उसके शव को जला देने की घटना अति-दुःखद व शर्मनाक।
पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- संविधान सभी को देता है बराबरी का हक़ और BJP-RSS को भारत के संविधान से इतनी नफ़रत क्यों?
दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब सख्त कार्रवाई करने व ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बीएसपी की मांग है। बता दें कि, मासूम के साथ हुई घटना को लेकर विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृहमंत्रालय को घेरने में जुटा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय दिलायेंगे।