Girl Nagin Dance Video: सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पार्टी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की वजह बर्थडे पार्टी नहीं बल्कि पार्टी में एक महिला का नागिन डांस (Nagin Dance) है. दरअसल, पार्टी में डीजे पर नागिन वाला गाना बज रहा था.
पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद
महिला इसी गाने पर डांस कर रही थी. तभी दो अंकल भी जमीन पर ही फैल गए और सपेरा बनकर महिला के साथ ज़ोरदार डांस करने लगे. कभी वो हाथों को फन बनाकर जमीन पर लोटने लगते तो कभी हाथों को बीन बनाकर सपरे बन जाते. दोनों अंकल की मस्ती लोगों को बहुत पसंद आ रही है जिसकी वजह यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि बर्थडे पार्टी चल रही है और डीजे पर नागिन वाला गाना बज रहा है. एक महिला नागिन बनकर ‘मैं नागिन तू सपेरा…’ गाने पर नागिन डांस कर रही है. इसी दौरान एक अंकल जोश में आ जाते हैं और नाम बनकर महिला के सामने डांस करने लगते हैं. महिला भी उनके साथ फन मारने वाला स्टोप करने लगती है.
एक हसीना दो दीवाने
बहुत प्यारे और मस्तानेदेखिए और आनंद लीजिए पसंद आए शेयर कीजिए pic.twitter.com/QzeKTEvAUG
पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
— Sagar – (@Hi_Itsok) April 3, 2024
तभी एक और बुजुर्ग अंकल स्टेज पर नाग बनने की एक्टिंग करते हैं और स्टेज पर लोटने लगते हैं. फिर तीनों मिलकर जबरदस्त डांस करते हैं. वहां पार्टी में मौजूद सभी लोग बड़े ध्यान से इन तीनों का डांस देख रहे होते हैं और मजे भी लेते रहते हैं. इस वीडियो को एक्स पर @Hi_Itsok नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- एक हसीना दो दीवाने, बहुत प्यारे और मस्ताने, देखिए और आनंद लीजिए पसंद आए शेयर कीजिए.