Bareilly Student Suicide: उत्तर प्रदेश के बरेली में 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर में आर्थिक तंगी के कारण उसके पिता उसकी स्कूल का फीस जमा नहीं कर पाए थे जिसके लिए स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को एग्जाम नहीं देने दिया|
पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल
जिससे वो परेशान थी और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर इलाके की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
छात्रा की पहचान 14 साल की साक्षी के रूप में हुई है सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। छात्रा के पिता अशोक गंगवार पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं। परिजन ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वे स्कूल की फीस समय पर नहीं जमा कर पाए। जिसके कारण स्कूल के प्रबंधन ने उसे नवी की एग्जाम में नहीं बैठने दिया इन सभी से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।