चमोली। उत्तरांखड के चमोली में सात फरवरी को आई आपदा के बाद अब तक करीब 150 से ज्यादा लोगों का पता नहीं चल सका है। राहत और बचाव की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं। वहीं, अब तक 44 शवों को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही सुरंग में फंसे करीब 31 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही है।
पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत
चमोली की तपोवन टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है। आज अभी तक टनल से 04 एवं रैनी गांव में मलबे से 03 शवों के साथ कुल 07 शव बरामद हुए हैं।#Chamoli #TapovanTunnel #RescueOperation pic.twitter.com/1Bi8rha0Qn
— Ashok Kumar IPS (@Ashokkumarips) February 14, 2021
डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, सुरंग में रेस्क्यू कार्य जारी है। आज अभी तक सुरंग से चार और रैणी गांव में मलबे से दो शव मिले हैं। अब तक कुल छह शव बरामद हुए हैं। कुल मृतकों की संख्या 44 हो गई है। उधर, तपोवन में दो शव मिलने के बाद डीएम स्वाति भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बैराज साइड का निरीक्षण किया है।
पढ़ें :- जानें कौन हैं जय भट्टाचार्य? जिनको डोनाल्ड ट्रंप ने NIH में सौंपा अहम रोल
— chamoli police (@chamolipolice) February 14, 2021
उनके साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहीं। डीएम का कहना है कि तलाश अभियान तेजी से चल रहा है। बैकअप में सात एंबुलेंस, पोस्टमार्टम टीम और एक हेलीकॉप्टर भी रखा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति जिंदा बरामद किया जाता है तो उसे तुरंत उपचार देने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।