HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जानें कौन हैं जय भट्टाचार्य? जिनको डोनाल्ड ट्रंप ने NIH में सौंपा अहम रोल

जानें कौन हैं जय भट्टाचार्य? जिनको डोनाल्ड ट्रंप ने NIH में सौंपा अहम रोल

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति का भारतीय मूल के लोगों पर भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से एक भारतवंशी पर विश्वास जताया है। उन्होंने जय भट्टाचार्य (Jay Bhattacharya) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई  दिल्ली। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति का भारतीय मूल के लोगों पर भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से एक भारतवंशी पर विश्वास जताया है। उन्होंने जय भट्टाचार्य (Jay Bhattacharya) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है।

पढ़ें :- Trump Oath Ceremony : अमेरिका में ट्रंप युग शुरू, बने 47वें राष्ट्रपति, देश-दुनिया के ये दिग्गज बने गवाह

दरअसल, जय भट्टाचार्य (Jay Bhattacharya) का जन्म कोलकाता में हुआ था। वह एक बड़े अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मेडिकल शिक्षा प्राप्त की है। अपनी जिम्मेदारी के दौरान वह करीब 47.3 अरब डॉलर के बजट की निगरानी करेंगे। अमेरिका ने इस बजट को मेडिकल रिसर्च पर खर्च करने के लिए रखा है।

क्या बोले जय भट्टाचार्य?

नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के डायरेक्टर के रूप में नॉमिनेट होने पर जय भट्टाचार्य ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने कहा, “अगले NIH के डायरेक्टर के तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मुझे नामांकित किए जाने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम अमेरिकी वैज्ञानिक संस्थानों में सुधार करेंगे, जिससे लोग फिर एक बार उन पर भरोसा कर सकें। अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के लिए बेहतरीन विज्ञान के रिजल्ट के रूप में तैनात करेंगे।”

डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

पढ़ें :- British Prime Minister Keir Starmer : डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में ब्रिटेन-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे- कीर स्टारमर

नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जय भट्टाचार्य के नॉमिनशन का एलान करते हुए कहा कि मैं NIH के डायरेक्टर के रूप में सेवा करने के लिए जय भट्टाचार्य, एमडी, पीएचडी को नॉमिनेट कर रोमांचित हूं। वह देश के चिकित्सा अनुसंधान को निर्देशित करने और महत्वपूर्ण रिसर्च के लिए रॉबर्ट एफ. कैंनेडी जूनियर के साथ मिलकर काम करेंगे। जिससे हेल्थ सेक्टर में सुधार होगा और लोगों की सुरक्षा होगी।

कोविड के दौरान चर्चा में थे भट्टाचार्य

COVID-19 महामारी के दौरान जय भट्टाचार्य ने अमेरिका के स्वास्थ्य नीतियो की आलोचना की थी। इस कारण वह सुर्खियों में रहे। वहीं, भट्टाचार्य ने अक्तूबर 2020 में दो स्कॉलरों के साथ मिलकर ‘ग्रेट बैरिंगटन डिक्लेरेशन’ प्रकाशित किया था। इस रिसर्च में उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस जो लोग प्रभावित नहीं हैं उनको सामान्य जीवन की ओर लौटने दिया जाना चाहिए और संवेदनशील लोगों की रक्षा की जानी चाहिए।

जानिए जय भट्टाचार्य के बारे में

जय भट्टाचार्य का जन्म साल 1968 में कोलकाता में हुआ था। वर्ष 1997 में उन्होंने स्टैनफोर्ड से चिकित्सा में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने उसी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में जय भट्टाचार्य नेशनल ब्यूरो ऑफ़ इकोनॉमिक्स रिसर्च में शोध सहयोगी हैं। जय भट्टाचार्य को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने NIH के डायरेक्टर के रूप में नॉमिनेट किया है। जय भट्टाचार्य ने COVID-19 महामारी के दौरान जय भट्टाचार्य ने अमेरिका के स्वास्थ्य नीतियो की आलोचना की थी।

पढ़ें :- Delhi elections: महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह, सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी समेत भाजपा ने दिल्लीवासियों से किए अहम वादें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...