नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस की टीम से अपना IPL कैरियर शुरू करने वाले आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पिछले कई सीजन से पंजाब की टीम के लिए खेल रहे थे। इस बार पंजाब की टीम ने उन्हे रीलीज कर दिया है। IPL के लिए ग्लेन की नीलामी फिर से होनी है। IPL के अगले संस्करण के लिए 18 फरवरी से निलामी शुरू होगी।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
जिसमे फ्रेंचाइजी की टीमें जिन्होंने अपने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रीलीज किया है वो अगले सत्र के लिए नए खिलाड़ियों को खरीदेंगी। पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण पंजाब की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को रीलीज कर दिया था। भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली से वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने बताया कि ग्लेन इस बार किस टीम से खेलते नजर आ सकते है।
गौतम ने कहा कि ग्लेन को अगले सीजन के लिए विराट कोहली की टीम बैंग्लोर रायल चैलेंजर्स खरीद सकती है। कोहली अगले सीजन में आपको ओपनर के तौर पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते है। मध्य क्रम में डिविलीयर्स की मौजूदगी के साथ साथ ग्लेन का टीम में होना सोने पर सुहागा जैसा होगा। टीम को बैटिंग में मजबूत धार मिलेगी।