नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने के आरोप लगा है। इसके बाद शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सामने आई हैं। उन्होंने स्मृति की बेटी जोइश ईरानी का बचाव करते हुए कहा कि 18 वर्षीय छात्रा को खलनायिका की तरह नहीं पेश किया जाना चाहिए। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि 18 साल के बच्चों को तो यह भी नहीं पता होता कि भारत में एक रेस्तरां चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है? इसमें किस तरह की सजा हो सकती है?
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
Why just for my sake? I hope every 18 year old understands how difficult pursuing their dreams in India has become. From either side of the spectrum. https://t.co/7S3uQrIUHw
— Priyanka Chaturvedi
(@priyankac19) July 23, 2022
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एक युवा लड़की ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा किया हो। हो सकता है कि उससे कुछ गलती हो गई हो, लेकिन 18 साल की लड़की को तरह बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं एक 19 साल के बच्चे की मां के रूप में यह सब बात कर रही हूं। मैं अपनी राजनीति को इससे अलग रखती हूं।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
18 year olds may not know the process is the punishment in acquiring licenses for running a restaurant in India, a young girl attempted something audacious in pursuit of her dreams,maybe erred, do not demonise.
PS: I speak as a mother of a 19 year old& keeping my politics aside.— Priyanka Chaturvedi
(@priyankac19) July 23, 2022
बता दें कि शिवसेना सांसद का यह ट्वीट तब आया है। जब स्मृति ईरानी ने सभी आरोपों का खंडन किया है। कहा है, उनकी बेटी फर्स्ट ईयर कॉलेज छात्रा है और कोई बार नहीं चला रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस को कानूनी रूप से अपना दावा साबित करने को कहा है।
कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
गोवा में अवैध बार संचालन में कथित रूप से स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर आरोप लगाए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक श्रेस्टोरेंटश् पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को कैबिनेट से बर्खास्त करने की थी मांग की थी।
कानूनी लड़ाई की तैयारी में ईरानी
कांग्रेस के आरोप के बाद स्मृति ईरानी मामले में कांग्रेस नेता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही हैं। आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा था, दो अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है। उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा। जिस 18 साल की लड़की की इज्जत पर कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज हमला किया, उस लड़की का दोष यह है कि उसकी मां स्मृति ईरानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। वो 18 साल की लड़की जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है, उसका दोष यह है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की।