Goa Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गोवा के प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पहले पार्टी के उपलब्धियों को गिनाया। देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि मनोहर पर्रिकर से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तक जनता में अच्छी छवि वाले मुख्यमंत्री गोवा में भाजपा ने अभी तक दिए हैं।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से गोवा में भाजपा की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है। गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे भाजपा ने समाप्त किया और गोवा को विकास के एक नए पथ पर भाजपा लेकर गई। एक तरफ जहां भाजपा गोवा के विकास के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं अन्य दल केवल भाजपा के साथ संघर्ष कर रहे हैं।
BJP press briefing at party headquarters in New Delhi. https://t.co/f9WtJoIdqD
— BJP (@BJP4India) January 20, 2022
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि गोवा में तीसरी पार्टी जो चुनाव के लिए आई है वो है ‘आप पार्टी’। ‘आप’ को हमेशा की तरह सुबह से लेकर शाम तक झूठ बोलना है और झूठ की बुनियाद पर ये पार्टी खड़ी है। ये ही काम उन्होंने गोवा में पिछले चुनाव में किया, जब गोवा की जनता ने उन्हें नकार दिया।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोवा में सूटकेस लेकर आई है और इसी सूटकेस के भरोसे अपनी पार्टी के विस्तार का उन्होंने प्रयास किया। मानो गोवा एक मार्किट हो और वहां के नेता इस मार्किट में for sale हों। अभी गोवा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी आई है, जिसने वहां की महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन किया है। TMC ने आने के बाद जिस प्रकार की राजनीति की, गोवा ने उस राजनीति को पहले ही नकार दिया है।
गोवा में सबसे ज्यादा घपले-घोटाले कांग्रेस की सरकार में हुए हैं। एक दिन भी ऐसा नहीं जाता था कि जिस दिन गोवा में कोई बड़ा स्कैम नहीं होता हो। गोवा की छवि को कांग्रेस ने पूरी तरह से धूमिल किया है।