वाशिंगटन। अमेरिका (America) में शनिवार को एक ऐसी घटना घटी है, जिसकी गूंज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में भी सुनाई दे सकती है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आज भरी सभा में फायरिंग हुई। ‘गॉड ब्लेस द यूएसए’ (God Bless the USA) के नारों के बीच शनिवार शाम छह बजकर दो मिनट पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक मैदान में भीड़ का अभिवादन करते हुए मंच संभाला और कड़ी धूप के बीच अपना भाषण शुरू ही किया था कि कुछ मिनटों बाद गोलियां चलने की आवाज सुनायी देने लगी। हालांकि अगले ही सेकंड में शूटर को स्नाइपर ने मार गिराया।
पढ़ें :- Indian-American Sriram Krishnan: भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को White House में AI का नीति सलाहकार किया गया नियुक्त
Footage of the Sniper taking shots at the shooter who shot at Donald Trump & grazed his ear pic.twitter.com/JICcQNUjIl
— FearBuck (@FearedBuck) July 14, 2024
ट्रंप रैली में अवैध सीमा पार के मामलों में वृद्धि के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के खिलाफ बोल रहे थे तभी कम से कम पांच गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी। जैसे ही सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के एजेंट उनकी ओर बढ़े तो ट्रंप ने अपना कान पकड़ लिया। एजेंटों के चिल्लाने पर वह जमीन पर बैठ गए।
पढ़ें :- Trump Trade Policy : ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, टैक्स के बदले टैक्स लगाने की दी चेतावनी
कुछ मिनटों बाद ट्रंप खड़े हुए, सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के एजेंटों ने उन्हें घेर लिया था। उन्होंने ट्रंप के कान से खून बहने पर उन्हें मंच से बायीं ओर ले जाने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा कि ‘रुको, रुको, रुको’। इसके बाद उन्होंने भीड़ की ओर मुठ्ठी बांध कर हाथ में हवा में लहराया और ‘फाइट’ (लड़ो) शब्द बोलते सुनायी दिए। इसके बाद एजेंट उन्हें सीढ़ियों से नीचे काले रंग की एक एसयूवी (SUV) में ले गए। ट्रंप ने कार में बैठने से पहले भी मुठ्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया।
स्थानीय डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (District Attorney) ने कहा कि हमलावर और रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। हमले के तुरंत बाद जारी एक बयान में अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का प्रयास था। ट्रंप के प्रचार अभियान दल (Campaign Team) ने बताया कि वह ठीक हैं। बटलर पश्चिमी पेनसिल्वेनिया (Butler Western Pennsylvania) के पिट्टसबर्ग में 33 मील उत्तर में स्थित 13,000 लोगों की आबादी वाला शहर है। ट्रंप को 2016 में राष्ट्रपति बनाने में इस क्षेत्र की अहम भूमिका थी और ट्रंप ने बटलर काउंटी (Butler County) में 32 प्रतिशत अंकों से जीत हासिल की थी।
रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की ओर से बीवर काउंटी के उपाध्यक्ष रिको एल्मोर (Beaver County Vice President Rico Elmore) रैली में विशेष अतिथियों के लिए बनायी एक जगह पर बैठे थे तभी उन्हें पटाखे फूटने जैसी आवाज सुनाई दी। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि ‘नहीं, ये गोलियों की आवाज है। इसलिए मैं चिल्लाया, नीचे बैठ जाओ।
एल्मोर ने किसी को चिकित्साकर्मी को बुलाने के बारे में सुना। एल्मोर चिकित्साकर्मी नहीं थे लेकिन वह सेना में काम करने के दौरान प्राथमिक उपचार और सीपीआर (CPR) देना जानते थे। वे अवरोधक फांदकर जब घायल व्यक्ति के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसे माथे पर गोली गयी है और काफी देर हो चुकी है। इसके बाद पुलिस और सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के अधिकारियों ने सभी को रैली स्थल से निकाला। एक घंटे बाद उसे अपराध स्थल घोषित कर दिया गया।