नई दिल्ली: आज यानी 5 मार्च 2021 की सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
आपको बता दें, आज सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 196.00 रुपये की गिरावट के साथ 44,345.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। वहीं चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 432.00 रुपये की गिरावट के साथ 65,490.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।
जानिए किस रेट पर हो रहा है अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 3.53 डॉलर की तेजी के साथ 1,693.07 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का करोबार 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 25.22 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।