Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold rate: सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका, चांदी की चमक भी हुई फीकी… जानिए आज का भाव

Gold rate: सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका, चांदी की चमक भी हुई फीकी… जानिए आज का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  5 अप्रैल, 2021 वायदा के सोने की कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 142 रुपये की तेजी के साथ 44,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा चार जून, 2021 के सोने की वायदा कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन MCX पर 130 रुपये की तेजी के साथ 44,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से गिरावट आ रही है। पिछले सप्ताह सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 1 मार्च को एमसीएक्स पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था।

आपको बता दें,  पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 45,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस सोने के भाव में पिछले सप्ताह 1053 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।

बीते हफ्ते चांदी में भी आई गिरावट

पिछले सप्ताह चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 318 रुपये की गिरावट के साथ 65,603 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी की कीमत बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 1 मार्च को एमसीएक्स पर 69,854 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। इससे पिछले सत्र में यह 68,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस चांदी के भाव में पिछले सप्ताह 3,181 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई।

पढ़ें :- बगैर मोदी जी के आशीर्वाद से कौन सा देश केवल अडानी को चुनेगा, हम ये चाहते हैं JPC का हो गठन : खरगे
Advertisement