Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold rate today: सोना खरीदने से पहले जान लें आज का भाव, चांदी के भाव में आई गिरावट

Gold rate today: सोना खरीदने से पहले जान लें आज का भाव, चांदी के भाव में आई गिरावट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आज यानी 8 अप्रैल 2021 की सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के आज में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ है।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 96.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,266.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 228.00 रुपये की गिरावट के साथ 66,406.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

अमेरिका में सोने का कारोबार 5.13 डॉलर की गिरावट के साथ 1,739.04 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 25.11 डॉलर के स्तर पर हो रहा है। लखनऊ में आज सुबह जानिए किस रेट पर शुरू हुआ गोल्ड और चांदी का कारोबार 22ct Gold : Rs. 44810 24ct Gold : Rs. 48880 Silver Price : Rs. 66660 मुम्बई में आज सुबह जानिए किस रेट पर शुरू हुआ गोल्ड और चांदी का कारोबार 22ct Gold : Rs. 44350 24ct Gold : Rs. 45350 Silver Price : Rs. 66660

 

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम की रैली से दूरी
Advertisement