नई दिल्ली: कोरोना काल में सोने- चांदी के भाव ने आसमान की उचाई छु ली थी लेकिन अब सोना करीदने का सबसे अच्छा मौका है। त्योहारों के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। दरअसल, MCX पर सोने का अप्रैल वायदा बीते पांच ट्रेडिंग सेशन से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे ही ट्रेड कर रहा है।
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
आपको बता दें, मंगलवार को ऐसा लगा कि सोना 44,000 का लेवल भी तोड़कर नीचे फिसल जाएगा, लेकिन आखिरी घंटों में लौटी जबरदस्त खरीदारी की वजह से सोना कल 600 रुपये से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।
साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 44750 रुपये पर है, यानी 2 महीनों के दौरान ही सोना 5250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। सोने ने पहले दो हफ्ते पहले 46,000 का स्तर तोड़ा, पिछले हफ्ते 45,000 का स्तर तोड़ा और अब 44,000 के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है। सर्राफा बाजार में सोना इस साल अबतक 5700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा चुका है।
कल सोने का MCX अप्रैल वायदा 640 रुपये की तेजी के साथ 44857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। लेकिन आज हल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है। सोना अभी 100 रुपये से ज्यादा कमजोरी के साथ 44750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।