नई दिल्ली: सोने के दाम पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है। निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं। दरअसल सोना और चांदी एक बार फिर महंगा हो गया है। शुक्रवार को सोने की कीमत में मामूली उछाल देखने को मिला वहीं सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई।
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
आपको बता दें, प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मार्च को सोने की दरों में 1 ग्राम के लिए 32 रुपये की वृद्धि हुई। शुक्रवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 4,396 रुपये से बढ़कर 4,428 रुपये हो गई। वहीं चांदी में 7 रुपये के मामूली वृद्धि देखी गई। प्रति 10 ग्राम चांदी की दर 670 रुपये से बढ़कर शुक्रवार को 677 रुपये हो गई।
सोने की नई कीमतें
सोना चांदी की कीमतों की जानकारी देने वाली वेबसाइट गुड रिटर्न के अनुसार, 22 कैरेट-गोल्ड की 10 ग्राम की कीमत गुरुवार को 43,960 रुपये से 320 रुपये बढ़ गई। वृद्धि के साथ इसकी कीमत 44,280 रुपये हो गई है। वहीं 24 कैरेट में भी 320 रुपये की बढ़ोतरी हुई। यह 44,960 रुपये के पूर्व 45,280 रुपये हो गई। चांदी की कीमत में शुक्रवार को मामूली बढ़त देखी गई।