नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बीते एक सप्ताह में उछाल देखने को मिला है, लेकिन इस सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि सोमवार को सोने के भाव में फिसलन दर्ज की गई है। बाजार में 249 रुपये की गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की चमक भी आज फीकी हुई है। 1223 रुपये की कटौती के साथ चांदी 67689 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा www.ibja.co पर अपडेट्स देख सकते हैं।
देखें सोने-चांदी का 19 जुलाई का रेट
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
शुद्धता सोमवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48150
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47957
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44105
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36113
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28168
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67689
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वैलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वैलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वैलरी में होते हैं।
इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वैलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वैलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वैलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर ज्वैलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वैलरी में इस निशान को देख सकते हैं।