CTET 2024: सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से आप अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो अब कर दें.
पढ़ें :- CSBC Recruitment: केंद्रीय चयन पर्षद बिहार ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. शेड्यूल में दी गई जानकारी के मुताबिक अब इस परीक्षा के लिए 1 दिंसबर 2023 तक आवेदन किए जा सकते हैं.
इतने शहरों में होगी परीक्षा
बता दें की सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन कुल 20 भाषाओं में किया जाएगा. एग्जाम 135 शहरों में आयोजित होगा और कई सारे केंद्र बनेंगे. एग्जाम के आयोजन के लिए तारीख तय हुई है 21 जनवरी 2024.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना हो या इसके बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो, दोनों ही काम के लिए आप सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – ctet.nic.in.
इतना लगेगा शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 1000 और दो पेपरों के लिए 1200 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 500 और दो के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी.
पढ़ें :- Railway Recruitment: ईस्टर्न रेलवे ग्रुप C और D पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- सीबीएसई सीटीईटी जनवरी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर CTET January 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस रजिस्ट्रेशन कराएं.
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपने एकाउंट में लॉगिन करें, फॉर्म भरें और शुल्क जमा कर दें.
- इसी के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अब इस पेज को सेव कर लें और प्रिंट निकाल लें.