लंदन। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस बीच इजरायल और ब्रिटेन से अच्छी खबर आई है। इजराइल में करीब 80 फीसदी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गयी है। वहीं ब्रिटेन में जुलाई 2020 के बाद से पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक भी नई मौत नहीं दर्ज की गई है।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
बता दें कि, इजराइल में कोरोना को लेकर लागू सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। लिहाजा, अब लोग पहले की तरह जीवन यापन कर सकते हैं। वहीं ब्रिटेन में सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,27,782 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह अन्य यूरोपीय देशों में से सबसे अधिक है। वहीं ब्रिटेन में अब तक कुल 44.9 लाख कोरोना केस सामने आ चुके हैं। यहां में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।