Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब बिना मास्क निकल सकते हैं घर से बाहर

दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब बिना मास्क निकल सकते हैं घर से बाहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर खत्म होने लगा है। इस कारण अब लोग घर के बाहर भी बिना मास्क के घूम सकते हैं। दक्षिण कोरिया सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोगों को जुलाई से घर से बाहर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

कोरोना टीके की एक डोज लेने वालों को भी यह छूट दी गई है। बताया जा रहा है ​कि दक्षिण कोरिया का यह कदम टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ​उठाया गया है। दरअसल, दक्षिण कोरिया का लक्ष्य सितंबर तक अपने 52 मिलियन लोगों में से कम से कम 70% का टीकाकरण करना है। अभी देश में केवल 7.7% लोगों को ही टीका लग पाया है।

प्रधानमंत्री किम बू-क्यूम ने बताया कि वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों को भी जून से बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, क्वारंटाइन के नियमों में अक्टूबर तक छूट नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि जब देश में 70% से अधिक लोगों को वैक्सीन पहली खुराक मिल गई जाएगी तो सभी क्वारंटाइन उपायों को अक्टूबर में खत्म कर दिया जाएगा।

 

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम की रैली से दूरी
Advertisement