Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News : लखनऊ में इसी माह से रेरा 2000 प्लाटों का शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या होगी कीमत?

Good News : लखनऊ में इसी माह से रेरा 2000 प्लाटों का शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या होगी कीमत?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में आवास विकास परिषद की सुमित नगर नई आवासीय योजना का पंजीकरण इसी महीने से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) में पंजीकरण कराया जाएगा।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

शुक्रवार को हुई आवास विकास परिषद की बोर्ड की बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। बैठक में वृंदावन योजना में कैलाश एनक्लेव के अधूरे पड़े 352 फ्लैटों का काम पूरा करने के लिए करीब 8 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। इस योजना में फंसी करीब 165 करोड़ की रकम निकल आएगी।

सुमित नगर नई आवासीय योजना के तहत पहले फेज में 250 एकड़ में 2000 प्लाट काटे जाएंगे। जिनका रेट 22 से 23 हजार वर्ग मीटर होगा। आवास विकास परिषद के आयुक्त बलकार सिंह ने बताया कि वृंदावन योजना के सेक्टर 11 में कैलाश एनक्लेव की ब्लॉक ए और बी में 352 फ्लैटों का काम करीब 8 साल पहले बोर्ड के आदेश पर रोका गया था। उस समय फ्लैटों की मांग कम थी। अब योजना में फ्लैटों की मांग है इसलिए बचे हुए काम को पूरा करने के लिए करीब 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

200 एकड़ का लेआउट

आवास विकास परिषद के आयुक्त बलकार सिंह और सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि सौमित्र नगर लैंड पूलिंग पर आने वाली प्रदेश की यह पहली योजना है। 560 एकड़ की योजना में रेरा में पंजीकरण के लिए अभी 200 एकड़ का लेआउट जमा किया जाएगा। सौमित्र योजना 8 सेक्टर में होगी। सौमित्र योजना के पहला फेज 250 एकड़ में होगा। इसमें से 200 एकड़ पर ही पहले फेज में रजिस्ट्रेशन होंगे। 50 एकड़ के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

100 से अधिक फ्लैट हुए बुक

इस योजना पर खर्च किए गए करीब 165 करोड़ रुपए भी फ्लैटों की बिक्री से मिल जाएंगा।  100 से अधिक फ्लैटों बुक हो गए हैं। अन्य के लिए भी पंजीकरण खोला गया है। इन फ्लैटों को लेने के लिए लोग लंबी कतार में लगे हुए हैं। सभी लोग अपने इस क्षेत्र में फ्लैट की चाह रख रहे हैं। सुमित नगर नई आवासीय योजना में कोई भी रजिस्ट्रेशन करके आसानी से अपने सपनों का घर ले सकेगा ।

Advertisement