मुंबई: राजीव सेन और चारू असोपा के घर जल्द ही बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है। दरअसल ये कपल अपने पहले बेबी के इंतजार में हैं और इसकी जानकारी खुद चारू असोपा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। चारू असोपा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी अदाकारा चारू सोशल मीडिया पर खूब रहती हैं और वो अपने कमाल के वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।
पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक
ऐसे मेंआज जब राजीव की बहन सुष्मिता सेन अपने इंडियन मिस यूनिवर्स बनने के 27 सालों का जश्न मना रही हैं तो इसी खास दिन पर उनकी भाभी चारु असोपा ने अपने फैन्स के साथ प्रेंग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की है। चारू ने बेज मैटरनिटी ड्रेस पहने और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं।
चारू जल्द अब मां बनने वाली हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद, प्रेग्नेंट। पिछले साल राजीव सेन और चारू की शादी मुश्किल वक्त से गुजरी थी, दोनों के बीच की कड़वाहट सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी। हालांकि अब ये कपल साथ ही और जल्द ही माता-पिता बनकर एक खुशहाल जिवन में प्रवेश करने वाला है। बता दें कि चारू और राजीव सेन की शादी को जून 2021 में दो साल पूरे हो जाएंगे।