Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News : लखनऊ से कानपुर का सफर अब होगा आसान , 13 मार्च से चलेगी ये ट्रेन, नोट कर लें टाइमिंग

Good News : लखनऊ से कानपुर का सफर अब होगा आसान , 13 मार्च से चलेगी ये ट्रेन, नोट कर लें टाइमिंग

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ से कानपुर और कानपुर से लखनऊ सफर करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। 13 मार्च से उत्तर रेलवे की ओर से एक बड़ी सौगात दोनों ही जिले के यात्रियों को दी जा रही है। आपको बता दें कोविड-19 के वक्त से ही बंद चल रही मेमू ट्रेन दोबारा चलने जा रही है, लेकिन इस बार सबसे खास बात यह होगी कि यह ट्रेन नए नंबर के साथ एक्सप्रेस बनकर चलेगी।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

एक जोड़ी ट्रेन का संचालन 13 मार्च से शुरू हो जाएगा। इसका न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा। पहले इसका न्यूनतम किराया 10 रुपये हुआ करता था। बात करें लखनऊ से कानपुर के किराए की तो इसकी कीमत 45 रुपये होगी। सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि अब यह ट्रेन 6 कोच की जगह 12 कोच की होगी।

हफ्ते में 5 दिन चलेगी ये ट्रेन

यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी है। आपको यह भी बता देंगे कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी के पांच दिन लगातार चलेगी। रेखा शर्मा ने बताया कि कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है।

ये है ट्रेन की टाइमिंग

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

13 मार्च से अगले निर्देश तक यह गाड़ी चलेगी। उन्होंने बताया कि कानपुर सेंट्रल लखनऊ अनारक्षित स्पेशल कानपुर से दोपहर 12:10 पर चलेगी दोपहर 2:15 पर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। वापसी में लखनऊ कानपुर सेंट्रल चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल पर शाम 4:25 पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन उन्नाव जंक्शन, सोनिक, अजगैन, कुसुंभी, जैतीपुर, हरौनी, पिपरसंड, अमौसी और मानक नगर पर रुकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह गाड़ी मानक नगर स्टेशन पर भी रुकेगी पहले यहां पर स्टॉपेज नहीं था लेकिन दोबारा से शुरू होने के चलते लोगों को राहत मिलेगी।

यह है गाड़ी नंबर
पहले यह ट्रेन गाड़ी संख्या 64211/64212 नंबर से चलती थी, लेकिन अब04298/04295 से चलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत होगी।

Advertisement