लखनऊ। साल 2006 और 2013 के बीच गूगल (Google) पर सर्च (Search) करने वालों को यूजर्स (Users) को कुछ पैसे मिल सकते हैं। इन यूजर्स (Users) को गूगल (Google) पैसा देने वाला है। दरअसल, गूगल (Google) पर आरोप लगा है कि उसने यूजर्स की सर्च हिस्ट्री (Search History) को उनकी सहमति के बिना थर्ड पार्टी वेबसाइट्स (Third Party Websites) के साथ साझा किया था जिसके चलते कंपनी को भुगतान करना पड़ा है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
गूगल ने दावों का किया खंडन
हालांकि गूगल (Google) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। कंपनी का कहना है कि उनसे यूजर्स की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं किया है। इस मामले से छुटकारे के लिए 23 डॉलर मिलियन (23 million dollars) का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की गयी है। यह एक समझौता राशि है। ऐसे में साल 2006 और 2013 के बीच समय सर्च (Search) करने वाले कुछ राशि मिल सकती है। आपको करीब 7.70 डॉलर यानी करीब 630 रुपये मिल सकते हैं।
कैसे करना है क्लेम
1-गूगल की ओर से दी जारी राशि को पाने के लिए सबसे पहले refererheadersettlement.com वेबसाइट पर जाना होगा।
2-इसके बाद यहां पर एक Registration Form पेज मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
3-इसके बाद कुछ डिटेल्स भरनी होंगी।
4-इसके बाद आपको क्लास मेंबर आईडी मिलेगी।
5-इसके बाद Submit Claim पेज पर जाएं।
6-अपनी क्लास मेंबर आईडी सबमिट करें और पैसा क्लेम करें।