पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर:: खजनी थाना क्षेत्र के आशापार की निवासी लड़की की तहरीर पर पुलिस ने उसी गांव के निवासी युवक के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पढ़ें :- Video- गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, दो बच्चों समेत जिंदा जले तीन लोग
मिली जानकारी के अनुसार अशापार गांव के निवासी पन्नेलाल निषाद की बेटी मुस्कान अपनी बकरियां चरा कर घर आ रही थी। रास्ते में गांव के निवासी उमेश यादव ने उसके हांथ पकड़ लिए और गलत इरादे से छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर मारपीट की शोर मचाने पर मां बहन के पहुंचने पर भाग निकला उसके घर शिकायत लेकर पहुंची मां को गालियां देते हुए मारने की धमकी दी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक उमेश यादव के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट के मामले में मुकदमा अपराध संख्या 459 की धारा 354,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष गौरव आर कनौजिया ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।