गोरखपुर। जिला जेल गोरखपुर में जिले के आला अधिकारियों ने बुधवार को जेल का किया औचक निरीक्षण किया। जेल की बैरकों की तलाशी में एक मोबाइल फोन, बैट्री, चाकू व खैनी मिलने पर अधिकारी दंग रह गए। तीन घंटे तक चली तलाशी के दौरान जेल में हड़कंप मच गया। कौड़ीराम के व्यापारी से 20 लाख रुपये के रंगदारी मांगने के आरोपित टीका सिंह को जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी बैरक में डाल दिया है। इस दौरान बैरक नंबर 12 और 14 के बीच में पुलिस को एक मोबाइल, बैट्री और चाकू मिला। तलाशी के दौरान कई बंदियों के पास खैनी मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। तीन घंटे तक डीएम,एसएसपी के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम अंदर रही है।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल दिखा। इस निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी विजय किरण आनंद,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन टाडा,पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार,एडीएम सिटी राजेश कुमार सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव,अपर नगर मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित, पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ.महेंद्र पाल सिंह,पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम,सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह,सीओ कैंट जयप्रताप सिंह,सीओ खजनी इंदु प्रभा,सीओ चौरीचौरा जगत नारायण कनौजिया,सीओ सुरक्षा गोरखनाथ मंदिर अनिल कुमार सिंह,सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह,सीओ गोला अंजनी पांडेय,सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह,सीओ बांसगांव श्यामदेव,सीओ एलआईयू अभिषेक कुमार सहित कैंट कोतवाली शाहपुर गोरखनाथ महिला थाना एवं क्राइम ब्रांच की पुलिस द्वारा जेल के अंदर सभी बैरक के बंदी कैदियों की तलाशी ली गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जेल के अंदर निरीक्षण करने से पहले टीमें गठित कर दी थी,पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के नेतृत्व में सीओ कैंट व क्षेत्राधिकारी खजनी की टीम ने निरीक्षण किया।
रिपोर्ट: रवि जायसवाल