माती (कानपुर देहात) । अधिवक्ता समुदाय लगातार कई वर्षों से गंभीरता पूर्वक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग सरकार से कर रहे हैं। सरकार के तरफ से निरंतर आश्वासन दिया जाता रहा है कि कानून अतिशीघ्र लागू किया जाएगा, लेकिन सरकार निरन्तर अधिवक्ताओं को गुमराह कर रही है जो अधिवक्ताओं के लिए गम्भीर चिंता की बात है ।
पढ़ें :- मुलायम के गढ़ मैनपुरी में दहाड़े योगी, कहा-अखिलेश के कृत्यों से नेताजी को हो रहा होगा कष्ट, कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास रख दिया गिरवी ?
उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने अधिवक्ताओं की एक बैठक में व्यक्त करते हुए जनपद हापुड़ न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के ऊपर हुई लाठी चार्ज के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार हड़ताल पर रहकर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पुतला साथी अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में नारेबाजी करते हुए दहन किया गया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मुलायम सिंह यादव अध्यक्ष , अमर सिंह भदौरिया महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात , राधेश्याम कटियार अध्यक्ष , संजय सिंह सिसौदिया महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात ,जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन कानपुर देहात , संपत लाल यादव , रविन्द्र नाथ मिश्र , डीके सिंह , रमेश चंद्र सिंह गौर ,वीरेंद्र पाल , घनशाम राठौर , सरोज दीक्षित , सुमन कश्यप , सर्वेंद्र सिंह , विशाल मिश्र , धर्मेंद्र , विश्वनाथ , सुलेखा यादव ,आनंद यादव , वकार अहमद , रवि वर्मा ,रामसनेही कुशवाहा ,राजेंद्र द्विवेदी ,रविन्द्र राठौर ,अमित श्रीवास्तव , वीरेंद्र कटियार , जितेंद्र बाबू ,दीपक यादव , सुभाष चंद्रलता , सुरेंद्र पाल ,यदुराज सिंह , खुर्सीद , विकाश , सविता ,अशोक कुमार संखवार , आदि भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।