नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (NSCBMC), जबलपुर ने प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । कुल 17 पदों पर भर्ती होगी। अप्लाई करने की अंतिम दिनांक 22 जनवरी 2021 है।
पढ़ें :- 06 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 22 जनवरी 2021
पदों का विवरण
- प्रोफेसर: 05 पद
- एनाटोनी: 01 पद
- फार्माकोलॉजी: 01 पद
- मानस(psycharity): 01 पद
- त्वचा V।D : 01 पद
- आपातकालीन चिकित्सा: 01 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर: 12 पद
- बायोकेमिस्ट्री: 01 पद
- पैथोलॉजी: 01 पद
- फॉरेंसिक मेडिसिन: 01 पद
- सामान्य चिकित्सा: 01 पद
- OBST और स्त्री रोग: 01 पद
- बाल रोग: 02 पद
- ईएनटी: 01 पद
- एनेस्थिसियोलॉजी: 01 पद
- मानस (psycharity): 01 पद
- आपातकालीन चिकित्सा: 01 पद
- रेडियोथेरेपी: 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता, आयु सीमा, अनुभव के लिए ऑफिशियल पोर्टल http://www.nscbmc.ac.in/ देखें।
ऐसे करें आवेदन इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 22 जनवरी 2021 तक उससे पहले तय प्रारूप के जरिये अप्लाई कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: http://www.nscbmc.ac.in/recruitment.php