नई दिल्ली: एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 3479 अध्यापकों की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम दिनांक बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 31 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। 1 जून तक शुल्क जमा कराया जा सकता है। पहले आवेदन की आखिरी दिनांक 30 अप्रैल ही थी। इस भर्ती तहत प्रिंसिपल तथा टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों की भर्तियां की जानी हैं।
पढ़ें :- 25 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 1244 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 1944 पद, प्रिंसिपल के 175 पद तथा वाइस प्रिंसिपल के 116 पद हैं। यह भर्ती 17 प्रदेशों में स्थित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के लिए हो रही हैं। उम्मीदवार जनजातीय मामलों के मंत्रालय के पोर्टल tribal.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- कुल पद- 3479
- प्रिंसिपल के पद- 175
- वाइस प्रिंसिपल – 116
- पीजीटी शिक्षक- 1244
- टीजीटी शिक्षक- 1944
आवेदन शुल्क
- प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल- 2000 रुपये
- टीजीटी व पीजीटी- 1500 रुपये
वेतनमान
- प्रिंसिपल- लेवल 12 (Rs. 78800 –209200/-)
- वाइस प्रिंसिपल – लेवल 10 (Rs. 56100- 177500/-)
- पीजीटी- लेवल 8 (Rs.47600- 151100/-)
- टीजीटी- लेवल 7 (Rs.44900 – 142400/-)
इन राज्यों में होनी हैं भर्ती
आंध्र प्रदेश- 117 पद, छत्तीसगढ़- 514, गुजरात- 161, हिमाचल प्रदेश- 08, झारखंड-208, जम्मू-कश्मीर-14, मध्य प्रदेश-1279, महाराष्ट्र-216, मणिपुर-40, मिजोरम-10, ओडिशा-144, राजस्थान- 316, सिक्किम- 44, तेलंगाना- 262, त्रिपुरा- 58, उत्तर प्रदेश- 79, उत्तराखंड-09।