Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है, पत्रकारों की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है, पत्रकारों की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थानीय पत्रकारों की गिरफ्तारी और उनकी अर्धनग्न तस्वीर वारयल होने के मामले में वहां की पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग पत्रकारों के समर्थन में आवाज उठा रहे लोग दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt.) को घेरने में जुटी हुई है।

पढ़ें :- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया वारंट, लिखा- 'ज़िंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी'

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, ‘लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो। ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है।’

वहीं, इस मामले में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पुलिस से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया है। इस मामले में शामिल थाना प्रभारी मनोज सोनी और सब इंस्पेक्टर को लाइन से अटैच कर दिया गया है।

पढ़ें :- पति की मौत के बाद गर्भवती महिला ने साफ किया अस्पताल का बिस्तर, कांग्रेस ने कहा-ये है BJP सरकार का अमानवीय सिस्टम
Advertisement