राजस्थान: जब से सत्ता में दूसरी बार भाजपा सरकार की वापसी हुई है। तब से हर जगह बाबा का बुलडोजर देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अलवर राज्य के राजगढ़ में मंदिरों पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर सामने आई है। यहां 300 साल पुराने मंदिरों पर सरकार ने बुलडोजर चलवाया है। बुलडोजर चलाने के दौरान जेसीबी से मूर्तियां खंडित हुई हैं। जिससे वहां के परिजनों में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- Viral Video: रील बनाने के चक्कर में भैंसे पर बैठकर सीएचसी अस्पताल पहुंचा यूट्यूबर, पुलिस ने काटा चालान
बताया जा रहा है कि उधर कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आया है जिसमें जौहरी लाल मीणा ये कहते नज़र आ रहे हैं कि बबूल का पेड़ बोया है तो आम कहां से आएगा। कांग्रेस का बोर्ड होता तो बुलडोजर नहीं चलता और साथ ही उन्होंने कहा कि आप 34 पार्षदों को मेरे घर लेकर आओ कार्रवाई रुक जाएगी।
अलवर: 300 साल पुराने मंदिर पर चलाया गया बुलडोजर। जेसीबी से मूर्तियां खंडित हुईं। तोड़ा गया 300 साल पुराना शिवलिंग। #Alwar #Rajasthan pic.twitter.com/fHTomkJq4E
— Kuldeep Raghav
(@ImKuldeepRaghav) April 22, 2022
पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस
गौरतलब है कि विधायक के इसी बयान को लोग मंदिर तोड़ने से जोड़ रहे हैं। दरअसल, राजगढ़ में फिलहाल BJP का बोर्ड है। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है।