नई दिल्ली: कोरोना महामारी संग चल रही लड़ाई में अभिनेता सोनू सूद जिस तरह से लोगों की मदद कर रहें हैं वो किसी वरदान से कम नहीं है। कोरोना मरीजों की जान बचाने और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब सोनू सूद एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल सोनू सूद अब देश में 4 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी कर चुके हैं।
पढ़ें :- शंकराचार्य ने महाकुंभ पर चंद्रशेखर के 'पापी' वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी; बोले- वो नहीं आए हैं तो ठीक है, वो पुण्यात्मा होंगे
आपको बता दें, जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में भी शामिल है। खबर के मुताबिक सोनू सूद ने फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट लाने की तैयारी कर ली हैं। जिसे देश के सबसे जरूरतमंद इलाकों में लगाया जाएगा। इस बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बहुत लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हमें ये अब मिल चुका है। जिसे हम लोगों को देने जा रहे हैं।
Actor – Philanthropist @SonuSood is bringing #Oxygen plants from abroad to meet the demand here..
The first #Oxygen plant should arrive from #France to India in the next 10 to 12 days..
They will supply #Oxygen to hospitals and also people can refill..
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त
Kudos to him.. pic.twitter.com/PI3WRVLpPT
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 11, 2021
ये ऑक्सीजन प्लांट सिर्फ अस्पताल को प्रोवाइड नहीं कराएगा बल्कि सिलेंडर भी भरने में मदद करेगा। कोरोना संग लड़ाई में ये बड़ी मदद का काम करने जा रहा है। सोनू सूद के पहले प्लांट का ऑर्डर दिया जा चुका है। जो अगले 10 से 12 दिन में फ्रांस से आ जाएगा। सोनू सूद ने अपने बयान में कहा कि वक्त हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज दे रहा है। हम अपना बेस्ट दे रहें हैं। हम और जिंदगियां नहीं गंवाना चाहते हैं।