Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Heart Touching Video: पोती ने दिखाई अपनी सगाई की अंगूठी, खुशी से दादा के आंखों में पानी

Heart Touching Video: पोती ने दिखाई अपनी सगाई की अंगूठी, खुशी से दादा के आंखों में पानी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Heart Touching Video: बच्‍चों की शादी हर पेरेंट्स के लिए खुशी का सबसे बड़ा लम्‍हा है. लेकिन अगर घर में दादाजी हैं तो उनके लिए अद्भुत पल. क्‍योंकि ज्‍यादातर बच्‍चे दादाजी के पास रहना पसंद करते हैं. उनकी गोद में पले होते हैं. दोनों के बीच जबरदस्‍त केमेस्‍ट्री होती है. इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोती ने जब सगाई की अंगूठी दिखाई तो दादाजी का रिएक्‍शन देखने लायक था. दिल छू लेने वाला यह वीडियो देखकर लोग भावुक हुए जा रहे हैं.

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, दादाजी की प्रतिक्रिया सबसे अच्छी है. क्‍ल‍िप की शुरुआत में एक महिला अपनी पोती से वीडियो कॉल पर बात करती हुई नजर आ रही. जल्द ही वह फोन अपने पति को सौंप देती हैं. तभी पोती कहती है कि उसे अपने दादाजी से कुछ कहना है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह अपनी सगाई की अंगूठी दिखाने के लिए अपना हाथ उठाती है. यह देखकर दादाजी खुशी से उछल पड़ते हैं और अंततः इमोशनल हो जाते हैं.


इंस्‍टाग्राम पर @upworthy एकाउंट से तीन दिन पहले इसे शेयर किया गया था. अब तक 1.2 लाख से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है. 75 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स मिले हैं. हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, जब से लड़की ने दादा को अंगूठी दिखाई तब से लेकर उस क्षण तक जब वह भावुक हो गया – उसकी छोटी पोती के रूप में उसकी सारी यादें उसके सामने घूम गईं.

Advertisement