Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक स्कूल के स्टाफ के कारण घंटो तक एक बच्चा क्लास रूम में बंद रहा। क्लास रूम में अकेली रोती बिलखती बच्ची की आवाज सुनकर स्थानीय लोग स्कूल में पहुंचे तो देखा मासूम बच्ची क्लास रूम में बंद थी और रो रही थी। शिक्षक क्लास रूम का ताला लगाकर अपने घर जा चुके थे।
पढ़ें :- महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज
छुट्टी हुई, ताला लगा सब चले गए, बच्ची रह गयी क्लास के अंदर. घटना बुलंदशहर के एक सरकारी स्कूल की है. pic.twitter.com/VgLVnPI0Xi
— ANURAG SINGH (@anuragsinghliv) September 29, 2022
बताया जा रहा है कि यह मामला बुलंदशहर के गुलावठी ब्लॉक के संविलियन सेगड़ा पीर स्कूल का है। यहां स्कूल के क्लास रूम में छोटी मासूम बच्ची को क्लास रूम में बंद कर स्कूल का स्टाफ अपने घर चला गया। क्लास रूम में अकेली रोती बिलखती बच्ची की आवाज सुनकर स्थानीय लोग स्कूल में पहुंचे तो देखा मासूम बच्ची क्लास रूम में बंद थी और रो रही थी। जिसके बाद से लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद से स्कूल के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया।