Group Captain Varun Singh Funeral : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group captain Varun Singh ) की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। इंडियन एयरफोर्स के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा। उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उनका पार्थिव शरीर एयरपोर्ट रोड स्थित ईएमई सेंटर के मिलिट्री अस्पताल (Military Hospital) से बैरागढ़ (Bairagarh) स्थित यथाशक्ति विश्राम घाट पहुंच गया है। यहां श्रद्धांजलि सभा होगी।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
सड़क के दोनों ओर उनके अंतिम दर्शन और विदाई के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। इसके बाद सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को भारतीय वायुसेना के विमान क्रैश हादसे में एकमात्र जीवित बचे वरुण सिंह की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शहीद के सम्मान में पूज्य सिंधी पंचायत के आह्वान पर संतनगर का मॉर्केट शुक्रवार को दोपहर बजे तक बंद रखा जाएगा।
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के गृह जिले देवरिया (उत्तर प्रदेश) से भी परिवार के लोग भोपाल आए हैं। ससुराल इंदौर के लोग भी आ गए हैं। अंतिम यात्रा में बेटा रिद्धिमन, बेटी आराध्या और पत्नी गीतांजलि भी हैं। इसके अलावा, पिता केपी सिंह, मां उमा देवी और छोटे भाई तनुज भी साथ हैं। वरुण का परिवार 20 साल पहले भोपाल शिफ्ट हो गया था। तनुज नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। उनकी पोस्टिंग मुंबई में है।