Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GST: दही, लस्सी, शहद समेत इन चीजों पर चुकानी होगी 5 फीसदी जीएसटी, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार

GST: दही, लस्सी, शहद समेत इन चीजों पर चुकानी होगी 5 फीसदी जीएसटी, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार

By शिव मौर्या 
Updated Date

GST: देश में बढ़ती महंगाई से जूझ रही जनता की जेब और ज्यादा ढीली होने जा रही है। आज से खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लागू कर दिया गया है। लिहाजा, एक जनता को महंगाई को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। आज से पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर जीएसटी देना होगा।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?

पिछले महीने हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया है। इसके तहत अब दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अन्य वस्तुओं के जीएसटी स्लैब में भी बदलाव किया गया है।

महंगा     GST   
दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली 5%
अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे 5%
होटल के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराये वाले कमरे 12%
टेट्रा पैक 18%
प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प 18%
मैप, एटलस और ग्लोब 12 %
ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स 18 %
आटा चक्की, दाल मशीन 18 %
अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन 18 %
मिट्टी से जुड़े उत्पाद 12%
चिट फंड सेवा 18%
पानी के पंप, साइकिल पंप, सर्किट बोर्ड 18 %

 

Advertisement