नई दिल्ली। मार्च में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में 11 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बताया कि वस्तु व सेवा कर (GST) संग्रह मार्च में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अनुसार यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) है।
पढ़ें :- Ram Navami 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को रामनवमी की दी बधाई
अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के वित्तीय वर्ष के लिए सकल जीएसटी संग्रह (GST Collection) 20.14 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए औसत मासिक सकल संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
मार्च 2024 के लिए सकल वस्तु और सेवा कर
जीएसटी राजस्व (GST Revenue) सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह जीएसटी संग्रह (GST Collection) का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के अनुसार कुल जीएसटी संग्रह में यह इजाफा घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह (GST Collection) में 17.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के कारण हुआ है।
अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन
पढ़ें :- सिक्योरिटी ऑफ सर्विस के नाम पर BJP सरकार ने हरियाणा के युवाओं के साथ फरेब किया: रणदीप सिंह सुरजेवाला
अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह (GST Collection) 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मार्च 2024 के लिए रिफंड का जीएसटी राजस्व (GST Revenue) शुद्ध 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक है।