Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. GT vs DC Head to Head : गुजरात और दिल्ली के बीच अब तक खेले गए 3 मुकाबले, जानें किसका पलड़ा रहा भारी

GT vs DC Head to Head : गुजरात और दिल्ली के बीच अब तक खेले गए 3 मुकाबले, जानें किसका पलड़ा रहा भारी

By Abhimanyu 
Updated Date

GT vs DC Head to Head : आईपीएल का 32वें मैच में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। इस सीजन गुजरात टाइटंस की टीम अपने 6 में से 3 मैच हार चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 6 में से 4 मैच गंवा दिये हैं। ऐसे में यह मैच प्लेऑफ में उम्मीदें बरकरार रखने के नजरिए से दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा।

पढ़ें :- SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज ढाएंगे कहर; जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

आईपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो दोनों टीमों में अब तक कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 2 मैच गुजरात के पक्ष में गए हैं, जबकि एक मैच दिल्ली को जीत हासिल हुई है। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर रही है। इस मैदान पर गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने एक-एक मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था और उस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

इस सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अब तक खेले 6 मैच में से 3 में जीत हासिल की है। टीम ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं, उसने अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 4 विकेट से हराया था।

कब और कहां देख पाएंगे मैच 

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच, बुधवार 17 अप्रैल को शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे। वहीं, मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- गुजरात टाइटंस को आज करना होगा बड़ा धमाका; अहमदाबाद में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगी भिड़ंत
Advertisement