Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Hamburg Airport Complex : हैम्बर्ग हवाईअड्डे पर हथियारबंद व्यक्ति के घुसने के बाद हवाई अड्डा बंद, उड़ानें रद्द

Hamburg Airport Complex : हैम्बर्ग हवाईअड्डे पर हथियारबंद व्यक्ति के घुसने के बाद हवाई अड्डा बंद, उड़ानें रद्द

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hamburg Airport Complex : उत्तरी जर्मनी के हैमबर्ग शहर में उस समय हवाई अड्डा परिसर को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया जब शनिवार रात एक वाहन सवार सुरक्षा घेरे को तोड़कर हवाई अड्डा परिसर में घुस गया।  सुरक्षा को देखते हुए उड़ानें रद्द कर दी गयी।  खबरों के अनुसार,संघीय पुलिस ने बताया कि एक हथियारबंद व्यक्ति अपने वाहन पर सवार होकर एक प्रवेश द्वार से घुसा और उसने हवा में दो बार गोली चलाईं। और दो जलती हुई बोतलें वाहन से बाहर फेंक दीं।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे की अपहरण की आशंका को लेकर पहले उनसे संपर्क किया था। खबरों के अनुसार,आरोपी व्यक्ति की कार में दो बच्चे थे। संघीय पुलिस प्रवक्ता थॉमस गर्बर्ट ने डीपीए को बताया कि बड़ी संख्या में राज्य और संघीय पुलिस के अधिकारी घटनास्थल और वाहन के आसपास मौजूद हैं।

Advertisement