Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Hanuman Jayanti 2022 : इस दिन है हनुमान जयंती,धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जन्मोत्सव

Hanuman Jayanti 2022 : इस दिन है हनुमान जयंती,धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जन्मोत्सव

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hanuman Jayanti 2022 : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का इंतजार सभी भक्तों को रहता है। इस तिथि को लाल देह वाले अतुलित बल के स्वामी मारुति नंदन का जन्मोत्सव मनाया जाता है। भक्तों में यह तिथि हनुमान जयंती के रूप जानी जाती है। इस मौके पर देश भर में बड़े बड़े समारोह का आयोजन होता है। मंदिरों को सजाया जाता है और भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन किया जाता है।

पढ़ें :- Amarnath Gufa Baba Barfani first picture : अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने , 29 जून से शुरू होगी दुर्गम यात्रा

पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान विष्णु को राम अवतार के वक्त सहयोग करने के लिए रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। रावण का वध, सीता की खोज और लंका पर विजय पाने में हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम की सेवा की। हनुमान जी के जन्म का उद्देश्य ही राम भक्तों था। आइये जानते हैं इस साल कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती।

पंचांग के मुताबिक इस साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि यानी 16 अप्रैल, शनिवार को सुबह 2:25 पर शुरू होगी और पूर्णिमा तिथि का समापन  उसी दिन देर रात यानी 17 अप्रैल को रात 12:24 पर होगा. इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को देशभर में मनाई जाएगी

Advertisement