Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Hanuman’ Teaser release: समुद्र की अथाह गहराइयों में दिखे बजरंगी, ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज

‘Hanuman’ Teaser release: समुद्र की अथाह गहराइयों में दिखे बजरंगी, ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Hanuman’ Teaser release: साउथ सुपर स्टार तेजा सज्जा (Teja sajja) स्टारर तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज (‘Hanuman’ Teaser release) होने के बाद से ही प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब निर्माताओं ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाते हुए इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

आपको बता दें फिल्म का ट्रेलर बेहद जबरदस्त है तथा इसे देखकर यकीन मानिए रौंगटे खड़े हो जाएंगे।  इसमें पौराणिक कथाओं और कल्पना का मिश्रण दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में तेजा सज्जा (Teja sajja) समुद्र की अथाह गहराइयों में दिखाई देते हैं।

उसके बाद बाद भगवान हनुमान (Lord Hanuman) का वर्णन करते हुए बैकग्राउंड साउंड आती है तथा फिर गदा लिए हनुमान जी की बड़ी सी प्रतिमा नजर आती है तथा फिर तेजस जंगल में चीते से भी तेज दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। एक के बाद एक ये सीन्स रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

तत्पश्चात, तेजा जमीन पर अपना मुक्का मारते हैं तथा दुश्मन हवा में उड़ जाते हैं। ये सब देखकर गांववाले हनुमान का जयकारा लगाते हैं। फिर तेजा बड़ी सी चट्टान अपने हाथों में लिए दिखाई देते हैं जिसे देखकर गांववालों के होश उड़ जाते । फिर एक घटना घटती है और तेजस श्री राम का जयकारा लगाते हुए भगवान हनुमान जितने बलवान दिखाई देते हैं। ट्रेलर में बहुत एक्शन भी देखने को मिला है। ओवरऑल फिल्म का ट्रेलर बहुत बेहतरीन है। बैकग्राउंड में संस्कृत श्लोक इसे और शानदार बना रहे हैं।

पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
Advertisement