नई दिल्ली: कोरोना के चलते देश के बिगड़े हालों को देखते हुए सरकारों ने कई बड़े कदम उठाए हैं। कोरोना के आभाव में कई जगह कई बड़ी समस्या देखने को मिल रहीं हैं काही ऑक्सीज़न की कमी तो कही हॉस्पिटल में बेड की कमी। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो रही है। ये समस्या आम जनता की ही नहीं बल्कि कई बड़े स्टार्स की भी है किसी को द्व नहीं मिल प रही तो किसी को ऑक्सीज़न। बीते दिनो फेमस एक्टर यूटूबर राहुल वोहरा ने सही इलाज न मिल पाने की वजह से जान गवा दी।
पढ़ें :- पूनम पांडे ने नाइट ड्रेस में दिए किलर पोज,एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने फैंस को किया घायल
दिल को तसल्ली देने वाली बात ये है कि साथ कई सितारों ने मदद का भी हाथ आगे बढ़ाया है। एक ऐसे ही बॉलीवुड स्टार हैं- सोनू सूद। सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैंक्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर मदद मांगी थी। उन्होंने ये मदद कर्नाटक में एक मरीज के लिए मांगी थी। इसको लेकर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया था क्योंकि मरीज की हालत गंभीर थी और उसे हर हालत में रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था। हरभजन ने लिखा था, ‘1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है. अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित है.’
1 remdesiver injection
required (urgent)
Hospital- Basappa hospital near Aishwarya fort , chitradurga , Karnatka
Pls contact this no : 9845527157— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2021
पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही
कुछ मिनटों में हरभजन सिंह का ये ट्वीट ट्रेंड करने लगा था, जिसके बाद कई लोगों ने कहा था कि वह इंजेक्शन का इंतजाम करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि कई लोगों ने इसके उपलब्ध न होने की आशंका जताई थी, लेकिन सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हीरो हैं। सोनू सूद ने हरभजन सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भाजी.. डिलीवर हो जाएगा। ‘
Bhaji…Wil be delivered
https://t.co/oZeljSBEN3 — sonu sood (@SonuSood) May 12, 2021
सोनू सूद की इस मदद के लिए हरभजन सिंह ने उनका शुक्रिया अदा भी किया है। हरभजन ने लिखा, ‘शुक्रिया भाई.. ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।’ सोनू सूद लगातार लोगों के लिए ऑक्सीजन बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवा रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO: शराब की दुकान में घुसते दिखे Allu Arjun, वायरल वीडियो की एक्टर ने बताई सच्चाई
Thank you my brother
..may god bless you with more strength https://t.co/pPtxniRpDU — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2021
हालांकि कई वह बताते हैं कि कई प्रयास के बावजूद भी वह मदद नहीं कर पाए क्योंकि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था ही चरमरा गई है, लेकिन लोग सोनू का मदद के लिए शुक्रिया अदा भी करते हैं।