Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘हार्दिक… हार्दिक हैं… हमें पता है कि वह क्या कर सकता है,’ कप्तान रोहित ने ऑल राउंडर की तारीफ के बांधे पुल

‘हार्दिक… हार्दिक हैं… हमें पता है कि वह क्या कर सकता है,’ कप्तान रोहित ने ऑल राउंडर की तारीफ के बांधे पुल

By Abhimanyu 
Updated Date

Rohit Sharma praised Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस की कप्तानी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाए जाने के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फैंस के निशाने पर रहे हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कभी भी कोई बयानबाजी नहीं की। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 50 रनों से धूल चटाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या जमकर तारीफ की है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, एंटिगुआ में बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ को खेले गए मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस जीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की सराहना की।

पांड्या को लेकर रोहित ने कहा, ‘मैंने पिछले गेम में भी कहा था, उनकी अच्छी बल्लेबाजी ने हमें अच्छी स्थिति में पहुंचाया है। हम शीर्ष पांच, छह के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, हार्दिक… हार्दिक हैं और हम जानते हैं कि वे क्या करने में सक्षम हैं। वह हमारे लिए बहुत अहम खिलाड़ी है, अगर वह ऐसा करते रहे तो हम अच्छी स्थिति में होंगे।’

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम के स्कोर 195 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में तीन ओवर गेंदबाजी की और खतरनाक दिख रहे लिटन दास को विकेट भी निकाला।

टीम की आक्रामक बल्लेबाजी पर बोले कप्तान

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

इससे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘सभी आठ बल्लेबाजों को अपनी भूमिका निभानी होगी, चाहे वह कुछ भी हो। हमने देखा कि एक खिलाड़ी ने अर्धशतक बनाया और हमने 197 रन बनाए, टी20 में मुझे नहीं लगता कि हमें अर्धशतक और शतक बनाने की जरूरत है, जो मायने रखता है वह है कि आप गेंदबाजों पर कितना दबाव डालते हैं। सभी बल्लेबाजों ने शुरू से ही ऐसा खेला और हम भी ऐसा ही खेलना चाहते हैं। टीम में काफी अनुभव है और हम उनका समर्थन करते हैं।’

Advertisement