नई दिल्ली: ट्विटर पर कांग्रेस नेता और गुजरात में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपना बायो अब बदल लिया है. उन्होंने अपने बायो में नाम के आगे ‘आंदोलनजीवी’ लिख लिया है. उन्होंने अपने नाम के आगे ये बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि इस देश में पिछले कुछ समय से ‘आंदोलनजीवियों’ की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती.
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में ये भी कहा था कि कृषि सुधारों पर ‘यू-टर्न’ कांग्रेस ने ‘यू-टर्न’ ले लिया. वहीं, विपक्ष ने पीएम मोदी को उन्हें ‘आंदोलनजीवियों’ वाले बयान पर घेरना शुरू कर दिया है. यही नहीं पीएम मोदी का यह बयान किसान नेताओं को भी रास नहीं आया.
हम सब के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी आंदोलन के दौरान संसद तक बैलगाड़ी से जाया करते थे, आज मोदी जी ने उन्हें भी आंदोलनजीवी कह दिया। अटल जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
— Andolanajeevi Hardik Patel (@HardikPatel_) February 9, 2021
पढ़ें :- IND vs WI 2nd ODI: हरलीन देओल ने दूसरे वनडे में जड़ा धमाकेदार शतक; वेस्ट इंडीज मिला 359 रनों का लक्ष्य
यही नहीं, पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके आंदोलनजीवी वाला बयान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान है. पटेल ने इस मामलेको लेकर मंगलवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हम सबके प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी आंदोलन के दौरान संसद तक बैलगाड़ी से जाया करते थे, आज मोदी जी ने उन्हें भी आंदोलनजीवी कह दिया. अटल जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.’