नई दिल्ली। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के तरफ से लाल क़िला से विजय चौक तक तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस तिरंगा यात्रा में सत्ताधारी दल के मंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी के कार्यकर्ता इसको सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। यह तरंगा यात्रा सत्ताधारी दल व विपक्ष के जंग का मैदान भी साबित हुई। जहां सत्ताधारी दल ने तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में न शामिल होने पर विपक्ष खासकर कांग्रेस को राष्ट्र का अपमान बताकर घेरने की कोशिश की। तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम बताकर सत्ताधारी पर को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ा।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के तरफ आयोजित तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल कई सांसद व कार्यकर्ता दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के कानून को धता बताते नजर आए। आजकल के आम प्रचलन हो चुका है कि कोई भी कार्य हो उसका प्रमोशन जरूरी हो गया है। ताकि पार्टी व जतना के नजरों में आसानी से लोकप्रिय बना जा सके। यह कहीं न कहीं सांसदों व कार्यकर्ताओं के गले की फांस बनता जा रहा है।
Very Sorry for not wearing helmet today. I will pay the challan @dtptraffic
.. clear number plate of vehicle is shown in this photo and location was Red Fort.
आप सब से निवेदन है कि बिना हेल्मेट two wheeler नही चलायें #DriveSafe family and friends need youpic.twitter.com/MrhEbcwsxZ — Manoj Tiwari
(@ManojTiwariMP) August 3, 2022
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी बगैर हेल्मेट बाइक चलाते नजर आए। जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट किया था। हालांकि जब उनको गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने फिर ट्वीट कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ऐसी गलती के लिए मैं चालान भी भरूंगा। उन्होंने लिखा है कि फोटो में मेरी बाइक का नंबर साफ दिख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है। आप अपने परिवार और मित्रों के लिए बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन न चलाए।
बता दें कि हाल ही आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में नवनिर्वाचित सांसद व भोजपुरी स्टार दिनेश यादव लाल यादव उर्फ निरहुआ भी लाल किला से विजय चौक तक आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इन्होंने ने भी ट्वीटर पर शेयर किए वीडियो में बगैर हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाते साफ नजर आ रहे हैं।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय द्वारा लाल क़िला से विजय चौक तक आयोजित तिरंगा यात्रा में साथी संसद सदस्यों के साथ शामिल हुआ।
जय हिन्द #हर_घर_तिरंगा #HarGharTiranga pic.twitter.com/KiFbzapVMS— Nirahua Hindustani (@nirahua1) August 3, 2022
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
अब सवाल उठता है कि इस सांसद महोदय को कौन बताएगा कि आपके परिवार और मित्रों के लिए बगैर हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाना कितना खतरनाक है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली पुलिस इन माननीय के खिलाफ कोई ऐक्शन लेने की हिम्मत जुटा पाएगी। या फिर दिल्ली पुलिस केवल जनता पर ऐक्शन लेने के लिए बनी है।