Hariom Yadav jeevan parichay : यूपी के फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज विधानसभा सीट (Sirsaganj constituency) परिसीमन के चलते साल 2012 में अस्तित्व में आई थी। पहली बार इस विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी हरिओम यादव (Hariom Yadav ) चुनाव जीते थे। इसके अलावा 2017 में भी उन्होंने मोदी लहर (Modi Wave) में भी बंपर जीत दर्ज कर बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री जयवीर सिंह (Former Minister Jaiveer Singh) को हरा दिया। हरिओम ने बीजेपी के जयवीर सिंह को करीब 11 हजार वोटों से हराया था।
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
हरिओम यादव का जन्म फिरोजाबाद जिले में हुआ था। उन्होंने नारायण कॉलेज में भाग लिया और कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
ये है पूरा सफरनामा
नाम – हरिओम यादव
निर्वाचन क्षेत्र – 99, सिरसागंज विधानसभा सीट
जिला – फ़िरोज़ाबाद,
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- विद्याराम यादव
जन्म तिथि –04 अगस्त, 1957
जन्म स्थान- गढ़सान (फिरोजाबाद)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (यादव, अहीर)
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 21 जून, 1975
पत्नी का नाम- रामसखी यादव
सन्तान- दो पुत्र, दो पुत्रियां
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास-ग्राम-गढ़सान, तहसील-सिरसागंज, थाना- नसीरपुर, जनपद-फिरोजाबाद
राजनीतिक योगदान
2002-2007 14वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2012-2017 16वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2012-2017 सदस्य प्राक्कलन समिति
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित