नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देख आप अपनी हंसी नि रोक पाये। दरअसल आज एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस video को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, ये video उद्योगपति हर्ष गोयन का ने एक वीडियो पोस्ट किया।
पढ़ें :- Ajmer Bulldozer Action : अजमेर में ख्वाजा के 813वें उर्स से पहले दरगाह के पास चला बुलडोजर, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
आपको बता दें जिसमें एक व्यक्ति इंजेक्शन लगवाते समय बहुत भय में घबरा गया। उल्लेख करने के लिए अनावश्यक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ऑनलाइन उपलब्ध होने के एक घंटे के भीतर एक लाख से अधिक बार देखा गया है।
जैसा कि वीडियो में देखा गया है, एक पीपीई सूट में एक चिकित्साकर्मी ने एक आदमी की बांह पर जैसे ही सुई लगाई, तो शख्स चीख मारने लगे। वो इतंना डर गया था कि जिस कुर्सी पर वो बैठा था, उसी से फिसल गया।
Are our vaccination centres prepared for this? pic.twitter.com/208edXmKfZ
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 13, 2021
पढ़ें :- BPSC Exam : लाठीचार्ज मामले में चढ़ा बिहार का सियासी पारा, विपक्ष,बोला- बीपीएससी अभ्यर्थियों पर से आतंकियों, क्रूर अपराधियों जैसा व्यवहार क्यूं?
वहां मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी व्यर्थ निकली। उसके बाद वो दूसरी तरफ आंख बंद करके बैठ गया। चिकित्साकर्मी ने जैसे ही उसे इंजेक्शन लगाया तो वो चीख मारकर रोने लगा। कमरे में मौजूद लोग मदद नहीं कर सकते थे लेकिन हंस रहे थे। हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्या हमारे टीकाकरण केंद्र इसके लिए तैयार हैं?’