Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इस बीच पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में बिट्टू बजरंगी को दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद स्थित उसके घर से पकड़ा है। बता दें कि, ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट शेयर किए थे।
पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा
बता दें कि, बिट्टी बरजंगी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी मामले में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी हुई है। बिट्टू की जिस एफआईआर में गिरफ्तारी हुई है, उसमें बवाल करना, हिंसा, धमकी देना, सरकारी काम में बाधा डालना, सरकारी अफसर को ड्यूटी से रोकना और किसी घातक हथियार से नुकसान पहुंचाने जैसी धाराएं हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी। हालांकि, ब्रजमंडल यात्रा के दौरान पथराव हो गया। देखते ही देखते यह दो समुदायों की हिंसा में तब्दील हो गई। मामला इतना बढ़ा कि सैंकड़ों कारों में आग लगा दी गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई। नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई। इसके बाद हिंसा की लपटे गुरुग्राम और फरीदाबाद तक फैल गई।