नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पटवारी तथा ग्राम सचिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 2385 पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आयोग की ओर से दोबारा से भर्तियों के लिए विंडों खोली गई है। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पढ़ें :- 25 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 22 मार्च 2020
- आवेदन शुल्क जमा करने की दिनांक: 25 मार्च 2020
पदों का विवरण
आयोग इसके माध्यम से पटवारी के 1100 पदों पर ग्राम सचिव के लिए 697 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इन अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जब लिखित परीक्षा के नतीजें आ जाएंगे, तब चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन किया जाएगा।
आयु सीमा और शैक्षाणिक योग्यता
कैनल पटवारी के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए तथा उस पद के लिए 18 से 42 साल होगा। पटवारी पद के लिए भी ग्रेजुएट होना आवश्यक है तथा आयु सीमा 17 से 42 वर्ष होनी चाहिए। ग्राम सचिव पद के लिए भी ग्रेजुएशन चाहिए तथा आयु सीमा 17 से 42 साल होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी को इन पदों के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
- सामान्य श्रेणी की महिलाएं जो हरियाणा से ही है उन्हें शुल्क के रूप में 50 रुपये होना चाहिए।
- हरियाणा के ही एससी, बीसी श्रेणी के पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 25 रुपये तय किया गया है।
- एससी, बीसी श्रेणी की महिलाऐं जो हरियाणा से ही हो उन्हें आवेदन शुल्क के लिए 13 रुपये का भुगतान करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://www.hssc.gov.in/